अपने हक के लिए एकजुटता से लड़ें टीईटी अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी संघर्ष मोर्चा की अंबेडकर पार्क में हुई बैठक
जागरण संवाददाता, रामपुर : टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ¨सह ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों को अपने हक के लिए एक साथ लड़ना होगा। वह अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में 90 और 105 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंस¨लग का मौका दे दिया।
उनकी काउंस¨लग भी हो गई और नियुक्ति का आदेश भी दे दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने आदेश का पालन नहीं किया है। आज भी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। चूंकि, कोर्ट में पैरवी के लिए मोर्चा के बैनर तले एक याची बनना होगा, क्योंकि जो याची बने थे उन्हें नियुक्ति के आदेश हो चुके हैं। ऐसे में टीईटी अभ्यर्थियों को एक साथ यह लड़ाई लड़नी होगी। एक ही याची बनाना होगा। इसको लेकर 27 दिसंबर को अंबेडकर में एक बैठक होगी, जिसमें याची बनने पर विचार किया जाएगा। बैठक में नरेन्द्र कुमार, नरेश राजपूत, पवन कुमार शर्मा, प्रकाश नारायण, पूजा बत्सल, मुर्तजा अली, प्रियंका ¨सह, आशा रानी आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC