सीबीएसई नेट में पेन-पेंसिल और घड़ी ले जाना मना , बातचीत की तो पड़ जाएंगे संकट में , रिविजन पर दें जोर, माइंड को रखें कूल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

27 दिसंबर को होना है देशभर के कई केंद्रों पर परीक्षा
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार नेशनल इलीजिबलिटी टेस्ट (नेट) में काफी सख्ती बरतने का मन बनाया है। 27 दिसंबर को देशभर के सैकड़ों केंद्रों पर आयोजित होने वाले इस टेस्ट को मेडिकल परीक्षा की तर्ज पर ही करवाने का निर्णय लिया है।

यही कारण है कि इस बार परीक्षार्थी अपने साथ पेन और पेंसिल भी नहीं ले जा सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षा के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश में इन बातों का जिक्र किया है। परीक्षा केंद्र के अंदर उन्हें सीबीएसई की ओर से ब्लैक बॉलपेन मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा कलाई घड़ी पहनकर भी परीक्षार्थी केंद्र में नहीं घुस सकते। बोर्ड का तर्क है कि समय देखने के लिए परीक्षा केंद्र के हर कमरे में दीवार घड़ी लगी रहेगी। बताया जाता है कि बोर्ड ने पिछली बार एआइपीएमटी पेपर लीक की घटना से सीख लेते हुए सख्ती बरतने का मन बनाया है। यही नहीं परीक्षार्थियों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो भी ले जाना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि किसी परीक्षार्थी के स्थान पर कोई दूसरा परीक्षा न दे सके। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए कई और भी चेतावनी जारी की है। जिसके अनुसार अगर परीक्षा केंद्र में किसी परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, लॉग टेबल या नकल करने के लिए मैटेरियल/बुक्स/नोट बुक्स भी मिला, तो उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

बातचीत की तो पड़ जाएंगे संकट में : सीबीएसई ने इस बार का नेट परीक्षा पूरी तरह से एआइपीएमटी की तर्ज पर कराने की तैयारी की है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को चेतावनी दी है कि अगर वह परीक्षा केंद्र में किसी दूसरे से बातचीत करते पकड़े गए या फिर किसी दूसरे को परेशान किया तो भी उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। उसका परिणाम भी रोक लिया जाएगा।

रिविजन पर दें जोर, माइंड को रखें कूल : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो.जगदंबा सिंह बताते हैं कि परीक्षा में महज सात दिन शेष हैं, ऐसे में छात्रों को अपना पूरा ध्यान पढ़ चुके विषयों को रिवाइज्ड करने में लगाना चाहिए। इसके अलावा परीक्षा की तैयारी के लिए जरा भी न हड़बड़ाए।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC