Advertisement

डेढ़ सौ बेसिक शिक्षकों का नहीं मिला ब्यौरा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1995 व 1997 में नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के एरियर भुगतान के मामले में कन्नौज के डेढ़ सौ शिक्षकों की नियुक्ति, कार्यभार ग्रहण करने व उपस्थिति का ब्योरा उपलब्ध नहीं हो सका है। इस संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल अवमानना याचिका प्रकरण में पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सोमवार को
विवरण प्रस्तुत करना है। वर्तमान में मैनपुरी में कार्यरत शिक्षिका अनुराधा देवी ने दो वर्ष के एरियर भुगतान के लिये उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की सुनवाई कर प्रकरण निस्तारित करने का आदेश दिया था। मामला निस्तारित न होने प र पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा व योगराज सिंह के समय अवमानना नोटिस जारी किये गये थे। विभाग द्वारा संज्ञान न लिये जाने पर न्यायालय ने 21 दिसंबर को पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये। पूर्व प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि फरुखाबाद जिले में नियुक्त 95 फीसद शिक्षकों का विवरण प्राप्त हो गया है। कन्नौज के लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों का ब्योरा नहीं मिल पाया है। उन दिन कन्नौज फरुखाबाद में ही था। उन्होंने कहा कि विभागीय पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news