रोजगार के क्षेत्र में नए वर्ष की धमाकेदार शुरुआत, 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रोजगार के क्षेत्र में नए वर्ष की धमाकेदार शुरुआत होती दिखाई दे रही है। पीसीएस, ग्रामीण विकास अधिकारी, टेक्नीशियन जैसे सरकारी महकमों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करने के बाद अब निजी क्षेत्र ने भी बेरोजगारों
के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है।


इलाहाबाद के युवाओं के लिए इस बार खास मौका है। 29 व 30 जनवरी को सिविल लाइंस स्थित सेवायोजन कार्यालय में दो कंपनियों ने हाईस्कूल से लेकर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों तक से आवेदन मांगे हैं। 1क्षेत्रीय सेवा योजन के सहायक निदेशक आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जनवरी को ब्रिटिश टेलिकॉम लिमिटेड कॉल सेंटर की ओर से एसोसिएट पद के लिए साक्षात्कार कराया जाएगा। कंपनी गुड़गांव की है और इस पद के लिए स्नातक, परास्नातक व कम्युनिकेशन स्किल के डिग्री धारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 29 व 30 जनवरी को एसआइएस सिक्योरिटी लिमिटेड की ओर से भी रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसमें हाईस्कूल उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी गार्ड और स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन साक्षात्कार की तिथि पर ही सेवा योजन कार्यालय में प्रात: 10.30 से शुरू हो जाएगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC