Monday 18 January 2016

20-20 हजार में शिक्षिकाओं को बांट दी गई सीसीएल

बुलंदशहर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती होने वाली शिक्षिकाओं को प्रोवेशन समय में ही 20-20 हजार रुपए लेकर सीसीएल बांट दी गई। शिकायत पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों और पूर्व बीएसए द्वारा दी गईं सीसीएल का रिकार्ड बाबुओं से मांगा है।
गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों का रिकार्ड सीडीओ और डीएम को भेजा जाएगा। जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पिछले चार महीने में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती हुई है। नियम के अनुसार शिक्षिकाओं को एक वर्ष तक प्रोवेशन समय में सीसीएल नहीं दी जा सकती है, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने 20-20 हजार रुपए लेकर शिक्षिकाओं को तीन-तीन महीने की सीसीएल बांट दी हैं। शिकायत मिलने पर प्रभारी बीएसए विनोद कुमार सिंह ने संबंधित ब्लाक के बाबुओं से सीसीएल का रिकार्ड मांगा है। उन्होंने बाबुओं से कहा है कि पिछले एक वर्ष में कितनी शिक्षिकाओं को सीसीएल दी गई हैं। साथ ही उन्होंने आधार मांगा है कि बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं को क्यों सीसीएल दी गई हैं। बाबुओं ने रिकार्ड देने के लिए दो दिन का समय मांगा है। प्रभारी बीएसए ने बताया कि सीसीएल का रिकार्ड आने के बाद जांच की जाएगी और उसके बाद जांच रिपोर्ट को मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीएल में भारी गड़बड़ी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर शिक्षिकाओं की सर्विस बुक में पैसे लेकर सीसीएल की एंट्री ही नहीं की गई है, जिससे शिक्षिकाएं आगामी समय में भी इसका लाभ ले सकें
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC