माध्यमिक शिक्षकों की वर्ष 2016 में 136 दिन रहेगी छुट्टी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड के मान्य माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को वर्ष 2016 में 136 दिन की छुट्टी मिलेगी। 366 दिन के अधिवर्ष में उन्हें 227 दिन स्कूल जाना होगा। प्रधानाचार्य अपने विवेक से तीन दिन छुट्टी कर सकते हैं।

छुट्टी की लिस्ट जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने 11 जनवरी को जारी की है। 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। महिलाओं के लिए करवाचौथ और तीज का अवकाश होगा। इसके लिए प्रधानाचार्य को अधिकृत किया गया है। शोक सभाएं केवल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों के निधन पर होगी। स्थानीय अवकाश डीएम की अवकाश तालिका के अनुसार देय होगा। रविवार को पड़ रहे नौ अवकाश 2016 में नौ छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर (24 जनवरी), चन्द्रशेखर जयंती (17 अप्रैल), परशुराम जयंती (8 मई), महात्मा गांधी जयंती (2 अक्तूबर), महर्षि बाल्मीकि जयंती (16 अक्तूबर), दीपावली (30 अक्तूबर), छठ पूजा (6 नवम्बर), चेहल्लुम (20 नवम्बर) और क्रिसमस (25 दिसम्बर) रविवार को है। माध्यमिक में 14, बेसिक में 15 को संक्रांति स्कूलों में मकर संक्रांति की छुट्टी अलग-अलग दिन है। माध्यमिक स्कूलों में 14 जनवरी को अवकाश रहेगा जबकि परिषदीय स्कूलों में 15 जनवरी को छुट्टी की गई है। बीएसए राजकुमार ने पहले 14 जनवरी को ही छुट्टी दी थी लेकिन शिक्षक नेताओं के अनुरोध पर मंगलवार को अवकाश बदलकर 15 जनवरी कर दिया।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC