Tuesday 12 January 2016

21 जिलों में 1058 केंद्रों पर होगी लोअर प्री परीक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता लोक सेवा आयोग की लोअर सबआर्डिनेट 2015 प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी को यूपी के 21 जिलों में होगी। परीक्षा के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए गए इन जिलों के अफसरों की बैठक सोमवार को आयोग के सरस्वती भवन में हुई।

आयोग के सचिव सुरेश सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने अफसरों को परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।
परीक्षा के लिए 1058 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 4,89,762 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सचिव ने कहा कि परीक्षा में अनुचित साधन (नकल) का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, काॠपी लेकर भागना या उसे नष्ट करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आएगा।
ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 379 तथा 426 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त घड़ी, सादा कागज, काॠपी, किताब, नोट्स, पत्रिका, खाद्य सामग्री, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
इस तरह के सामान एक कमरे में रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके एवज में पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों से कोई शुल्क नहीं लेंगे। ओएमआर पर काला गोला बाल प्वाइंट पेन से ही बनाना होगा।
फाउंटेन पेन, जेल पेन, स्केच पेन तथा एचबी पेंसिल का प्रयोग वर्जित है। आयोग में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।
इसका नंबर 0532-2408773 है। बैठक में लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, रायबरेली, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, इटावा, आगरा, मैनपुरी, मथुरा और बाराबंकी के नोडल अफसर शामिल हुए।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC