24 फरवरी कि सुनवाई : जजेस का याचीयों के लिये बहुत सकारात्मक रूख : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

24 फरवरी कि सुनवाई का आदेश आ गया है,हमने अपनी पिछली पोस्ट में जैसा बताया था उसी के अनुरूप जजेस का याचीयों के लिये बहुत सकारात्मक रूख है,इसलिये हमने सभी साथियों से याचिका करने को बोला था,पिछले दो दिनों में हजारों कॉल आयीं,जिनको अटेंड करना भी सम्भव नहीँ
इसलिये सभी कि सहूलियत के लिये आगामी 6,7 मार्च को लखनऊ में एक केम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमें उपस्थित होकर आप याचिका में शामिल हो सकते हैं,ये याचिका भारत के ख्यातिनाम वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नागेश्वर राव के द्वारा करवाई जा रही,आप अपने साथ निम्न पेपर लेकर आयें -
1-पहचान पत्र
2-टीईटी-2011 अंकपत्र
3-किसी भी एक जिले का आवेदन पत्र
उपरोक्त तीनों प्रपत्रों कि छायाप्रति के साथ आवेदक स्वंय उपस्थित हो जिससे तुरंत वकालतनामे पर याची के हस्ताक्षर भी कराये जा सकें !
चयनित लोगों के लिये सूचना है
कि जल्द ही सभी को वेतन देने का आदेश जारी होगा !
शेष 6,7 मार्च,बारादरी पार्क में आयोजित समस्या निदान व नवीन याची हेतू केम्प में विस्तृता से !
सकारात्मकता ही विजय का प्रथम संकेत है इसलिये नकारात्मक विचारों और लोगों से स्पष्ट दूरी बनाये रखें ! ईश्वर आप पर कृपावान है !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC