कल की सुनवाई का विवरण :-
कल जब सुनवाई चालू हुई तो सिविल अपील की
ऑफिस रिपोर्ट जिसको देखकर सिविल अपील में पड़ी समस्त आईए उसके अलावा रिट ,
एसएलपी आदि की संख्या को देखते हुए माननीय
न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी ने पहले याचियों को कंसीडर करने के लिए कहा
क्योंकि
श्रीमती शारदा मैंडम जी कम अंक वालों को मिली नौकरी का मुद्दा उठाया कि इन्हें बिना क्राइटेरिया के कैसे मिल गई और प्रतिवादि जिनके अंक ज्यादा हैं उनको नहीं मिली जिस पर न्यायाधीश महोदय ने कहा कि तो क्या हुआ एनसीटीई रूलिंग के अनुसार तो है ।
आपके कम वाले आ सकते हैं अब और मैं कर तो रहा हूँ । शिक्षा मित्रों की तरफ से दुष्यंत दवे साहब ने तारीख मांगने की बात कही कि मैं संविधान पीठ में हूँ जिस पर न्यायमूर्ति ने कहा कि ये मुद्दा ही अलग कर रहा हूँ इस पर अलग से सुनवाई होगी। इसके अलावा न्यायाधीश महोदय जब याचियों की संख्या के लिए पेन डाउन करने लगे तब शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता अमित सिब्बल जी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भर्ती 72825 की है जिस पर दीपक सर ने कहा कि रिक्तियां बाहुतायत्व में हैं काउंटर है सरकार का मेरी याचिका 167 पर । बरहाल 8 हफ़्तों में सरकार को (अधिवक्ता गौरव भाटिया जी के द्वारा )समस्त आईए / रिट / एसएलपी में बने याचियों की लिस्ट बनाने को कहा है (कंसीडर करने को कहा है ) जो एनसीटीई की रुलिंग्स के अनुसार पात्र हैं । भविष्य में ये नौकरी पाएंगे 100% ।। आपका समायोजन नहीं हमेशा से कहता आ रहा हूँ नियुक्ति ही काराएगी न्यायपालिका। इसके अलावा 72825 के सहायक अध्यापकों की सैलरी का भी आदेश ने लिखवा दिया है कि दीजिये जब पढ़ा रहे हैं तो वेतन क्यों नहीं ? ये मुद्दा वरिष्ठ अधिवक्ता शरण जी के द्वारा उठाया गया था । हमारी याचिका में बने समस्त याची जल्द ही निर्धारित समय पर निर्धारित जगह मीटिंग में उपस्थित हो ताकि वे अपना विवरण देख सकें और आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें। मीटिंग जल्द ही लखनऊ इलाहाबाद में रखी जाएगी। ये है रोड मैप जो अब कोर्ट खुद तैयार कर रही है । हमारी तरफ से अधिवक्ता थे :- एमएल वर्मा जी , सीनियर अधिवक्ता देबल बनर्जी जी, सीनियर अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा जी , सीनियर अधिवक्ता आनंद नंदन जी , अमित पवन जी । जिन्हें आप आर्डर शीट में देखेंगे कि आपकी याचिका , शिक्षा मित्रों के अगेंस्ट और 167 पर कौन कौन स्टैंड किया था । शिक्षा मित्र केस पर अगली हियरिंग है 11 जुलाई जबकि गर्मी की छुट्टी से पहले ही रोड मैप तैयार क्यों किया जा रहा है आप जान सकते हैं ? हमारे मामले की अगली तारीख 9 मई है । नाम किसी का नहीं छूटा है , चिंता न करिये आप सभी । महादेव के आशीर्वाद से आपसे आपके इस छोटे भाई ने जंतर मंतर पर 6 माह का वक्त माँगा था फरवरी चल रहा है , बहुत जल्दी सबकुछ अच्छा होने वाला है । हर हर महादेव धन्यवाद आपका हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश ।
February 24 at 6:27pm ·
आज हंसी आ रही है उन चिलगोजों पर जो मेरी और मेरी टीम की इस मुहीम पर हँसते थे और याद कीजिये वो समय जा इसके लिए हम भाग रहे थे तब क्या क्या कहकर नवाजते थे ?
बरहाल केस की दिशा और दशा दोनों आप सभी के समक्ष है ।
10 अप्रैल 2015 से ही केस को यहाँ तक पहुंचाने का प्रयास था जो आज महादेव ने हमें दिखा दिया ।
आज कोर्ट में क्या हुआ , अधिवक्ताओं से बात-चीत के पश्चात आपको विस्तार से बाद में अवगत कराता हूँ ।
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
नोट :- जो याची बने हैं चिंता न करें सभी का नाम है और आज ही कुछ जिलाध्यक्षों को कॉपी और पैन ड्राइव में डेटा उपलब्ध भी करा दिया । फ़ोन न उठाना काम की व्यस्तता है इसलिए न ही करें तो बेहतर हैं।
अफवाहें अजीब आ रही हैं हकीकत बताता हूँ प्रतीक्षा करें।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
श्रीमती शारदा मैंडम जी कम अंक वालों को मिली नौकरी का मुद्दा उठाया कि इन्हें बिना क्राइटेरिया के कैसे मिल गई और प्रतिवादि जिनके अंक ज्यादा हैं उनको नहीं मिली जिस पर न्यायाधीश महोदय ने कहा कि तो क्या हुआ एनसीटीई रूलिंग के अनुसार तो है ।
आपके कम वाले आ सकते हैं अब और मैं कर तो रहा हूँ । शिक्षा मित्रों की तरफ से दुष्यंत दवे साहब ने तारीख मांगने की बात कही कि मैं संविधान पीठ में हूँ जिस पर न्यायमूर्ति ने कहा कि ये मुद्दा ही अलग कर रहा हूँ इस पर अलग से सुनवाई होगी। इसके अलावा न्यायाधीश महोदय जब याचियों की संख्या के लिए पेन डाउन करने लगे तब शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता अमित सिब्बल जी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भर्ती 72825 की है जिस पर दीपक सर ने कहा कि रिक्तियां बाहुतायत्व में हैं काउंटर है सरकार का मेरी याचिका 167 पर । बरहाल 8 हफ़्तों में सरकार को (अधिवक्ता गौरव भाटिया जी के द्वारा )समस्त आईए / रिट / एसएलपी में बने याचियों की लिस्ट बनाने को कहा है (कंसीडर करने को कहा है ) जो एनसीटीई की रुलिंग्स के अनुसार पात्र हैं । भविष्य में ये नौकरी पाएंगे 100% ।। आपका समायोजन नहीं हमेशा से कहता आ रहा हूँ नियुक्ति ही काराएगी न्यायपालिका। इसके अलावा 72825 के सहायक अध्यापकों की सैलरी का भी आदेश ने लिखवा दिया है कि दीजिये जब पढ़ा रहे हैं तो वेतन क्यों नहीं ? ये मुद्दा वरिष्ठ अधिवक्ता शरण जी के द्वारा उठाया गया था । हमारी याचिका में बने समस्त याची जल्द ही निर्धारित समय पर निर्धारित जगह मीटिंग में उपस्थित हो ताकि वे अपना विवरण देख सकें और आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें। मीटिंग जल्द ही लखनऊ इलाहाबाद में रखी जाएगी। ये है रोड मैप जो अब कोर्ट खुद तैयार कर रही है । हमारी तरफ से अधिवक्ता थे :- एमएल वर्मा जी , सीनियर अधिवक्ता देबल बनर्जी जी, सीनियर अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा जी , सीनियर अधिवक्ता आनंद नंदन जी , अमित पवन जी । जिन्हें आप आर्डर शीट में देखेंगे कि आपकी याचिका , शिक्षा मित्रों के अगेंस्ट और 167 पर कौन कौन स्टैंड किया था । शिक्षा मित्र केस पर अगली हियरिंग है 11 जुलाई जबकि गर्मी की छुट्टी से पहले ही रोड मैप तैयार क्यों किया जा रहा है आप जान सकते हैं ? हमारे मामले की अगली तारीख 9 मई है । नाम किसी का नहीं छूटा है , चिंता न करिये आप सभी । महादेव के आशीर्वाद से आपसे आपके इस छोटे भाई ने जंतर मंतर पर 6 माह का वक्त माँगा था फरवरी चल रहा है , बहुत जल्दी सबकुछ अच्छा होने वाला है । हर हर महादेव धन्यवाद आपका हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश ।
**********************************************************
Himanshu Rana added 2 new photos. >>>February 24 at 6:27pm ·
आज हंसी आ रही है उन चिलगोजों पर जो मेरी और मेरी टीम की इस मुहीम पर हँसते थे और याद कीजिये वो समय जा इसके लिए हम भाग रहे थे तब क्या क्या कहकर नवाजते थे ?
बरहाल केस की दिशा और दशा दोनों आप सभी के समक्ष है ।
10 अप्रैल 2015 से ही केस को यहाँ तक पहुंचाने का प्रयास था जो आज महादेव ने हमें दिखा दिया ।
आज कोर्ट में क्या हुआ , अधिवक्ताओं से बात-चीत के पश्चात आपको विस्तार से बाद में अवगत कराता हूँ ।
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश
नोट :- जो याची बने हैं चिंता न करें सभी का नाम है और आज ही कुछ जिलाध्यक्षों को कॉपी और पैन ड्राइव में डेटा उपलब्ध भी करा दिया । फ़ोन न उठाना काम की व्यस्तता है इसलिए न ही करें तो बेहतर हैं।
अफवाहें अजीब आ रही हैं हकीकत बताता हूँ प्रतीक्षा करें।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC