15,000 भर्ती मे तमाम केस , चयन सिर्फ और सिर्फ 15,000 लोगो का : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

15,000 भर्ती मे तमाम केस हुए धीरे - धीरे जिनके आदेश आ रहे हैं और अगले कुछ महीनों तक आदेश आते भी रहेंगे । ये बात मैंने बार - बार कही है की 15,000 भर्ती मे चयन सिर्फ और सिर्फ 15,000 लोगो का ही होगा
बाकी की लगभग 30,000 बीटीसी  वाले अचयनित होंगे ।
ऐसी स्थिति मे चयन से वंचित लोगो को अपनी राह तलाशनी होगी । पदो के लिहाज से  मेरी समझ से इसके दो रास्ते हैं :-

1- 16,448 नव सृजित पदों पर धरना के माध्यम से भारी संख्या बल के सरकार पर दबाव बनाकर इनके गतिमान 15,000 मे add कराना


2- शिक्षा मित्रों द्वारा अवैध रूप से कब्जा 1.38 लाख सीट खाली कराना तथा उन्हे बी एड से सुरक्षित करते हुए समस्त बीटीसी की नियुक्ति कराना

16448 पद जुडने से तत्काल लाभ मिलेगा तथा 15,000 भर्ती पर दायर तमाम याचिकाओं के अभ्यर्थियों को नौकरी मिलते ही केस खत्म होंगे और भर्ती प्रक्रिया गति पकड़ेगी । सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द करा कर और बी एड को 72825 पर सीमित करने से बीटीसी 2014 बैच तक के अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए दिक्कतों को सामना नही करना पड़ेगा ।

बीटीसी भारी संख्या मे इकट्ठा होकर पद बढ़वाने की मांग को रखे । बीटीसी के दुश्मनों (जो बीटीसी की सीट मे आँख गड़ाए बैठे हैं ) से निपटने के लिए बीटीसी ट्रेनी वेलफ़ेयर  असोसियेशन प्रतिबद्ध है । असोसियेशन द्वारा याची  बने सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं का तहे दिल से शुक्रिया । इन याचियों द्वारा जो संघर्ष किया जा रहा है उसका फल प्रदेश के सवा लाख बीटीसी प्रशिक्षुओं को मिलेगा ।


सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं से निवेदन है कि भारी सख्या मे धरने मे पहुंचेधरना सफल बनाए  और याची बनकर सुप्रीम कोर्ट मे अपने हक़ कि लड़ाई लड़ें ।

नोट : विरोध करने वाले लोग अपना कार्य और मजबूती के साथ जारी रखें.

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC