चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की कमी से जूझता विभाग , 44 फीसद पद खाली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंडलीय व जिला कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 44 फीसद पद खाली हैं। इससे विद्यालयों और दफ्तरों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन खाली पदों को भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है। इधर कई वर्षो से सरकार ने भी सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा रखी है। लंबे समय से भर्ती न होने और कर्मचारियों के रिटायर होने से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला व मंडल दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी के 6713 स्वीकृत पदों में से 2980 खाली हो चुके हैं। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर स्कूल की सफाई के साथ और कई तरह के काम की जिम्मेदारी होती है। वे स्कूल की फाइलों/रजिस्टर के रखरखाव, प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक कार्य कराने, स्कूल का घंटा बजाने और परीक्षा के समय परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव का काम भी करते हैं। उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन और मूल्यांकन केंद्रों तक पहुंचाने में भी उनकी भूमिका होती है। इधर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बड़ी संख्या में जूनियर हाईस्कूलों को उच्चीकृत कर राजकीय हाईस्कूल बनाया गया है। कुछ राजकीय विद्यालय सीएम की घोषणा के क्रम में भी खोले गए हैं। लिहाजा माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने को शासन को प्रस्ताव भेजा है।
null

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC