27 जुलाई को गैर समायोजित शिक्षामित्रों की नि:शुल्क होगी पैरवी

बांदा, जागरण संवाददाता : आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को कचहरी परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी ने की। बैठक में शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
बताया कि गैर समायोजित शिक्षामित्रों की पैरवी 27 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में की जाएगी। शिक्षामित्रों का समायोजन आदेश जारी होता है तो सारा समायोजन वैधता की श्रेणी में आ जाएगा। दिनकर ने कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी। इसके लिए गैर समायोजित शिक्षा मित्रों से कोई आर्थिक सहयोग नही लिया जाएगा। कहा कि आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन नामक संगठन का पंजीयन हो चुका है। पदाधिकारियों का गठन गैर समायोजित के समायोजन के बाद किया जाएगा। कहा कि स्थानांतरण, वेतन कटौती, पेंशन कटौती आदि समस्याओं के निराकरण के लिए प्रपत्रों की छायाप्रति संगठन के पास जमा कर दें। ताकि समस्याओं का निस्तारण कराया जा सकें। अन्यथा की दशा में वह संगठन से अपेक्षा न करें। इसके अलावा बैठक में शिक्षामित्रों की अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर राजेश तिवारी, व्रजेश ¨सह, राममिलन द्विवेदी, देवेंद्र, महेंद्र अवस्थी, योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines