यूपी में एक और शिक्षक भर्ती शुरू करने की तैयारी, आदेश जारी

सपा सरकार चुनाव से पहले प्राइमरी स्कूलों में उर्दू विषय के सहायक अध्यापकों की एक और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सोमवार को लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को भर्ती शुरू करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल रिक्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।
माना जा रहा है कि डेढ़ से दो हजार शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। इस सरकार में पहले उर्दू विषय के 4280 और 3500 पदों पर भर्ती हो चुकी है। माना जा रहा है कि दो-चार दिन में भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।

बेवजह बोर्ड में दिखे तो टीचरों पर होगी कार्रवाई
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर आए दिन लग रही भीड़ को देखते हुए सचिव संजय सिन्हा ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सूत्रों के अनुसार बेवजह या बिना छुट्टी लिए कोई शिक्षक बोर्ड पहुंचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines