जूनियर भर्ती, कोर्ट में महा मुकाबला कल से

जैसा कि आप सभी अवगत हो चुके हैं, जूनियर भर्ती बेस ऑफ़ सिलेक्शन महासंग्राम के सभी केस, ऋषि श्रीवास्तव की slpa-489/2016 के साथ टैग होकर 8 अगस्त (सोमवार) को 6 फ्रेश केस के बाद एडिशनल कॉज लिस्ट में 3 नंबर पर लिस्टेड हो गए हैं ।
सुनवाई अवश्य होगी एवं आदेश आने तक रोज सुनवाई होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
ऋषि श्रीवास्तव की तरफ से सीनियर वकील G.K. Singh को हायर करने की खबर मिल रही है व योगेंद्र यादव जी की तरफ से हमेशा की तरह सीनियर अशोक खरे जी होंगे ।

अतः टेट मेरिट/वेटेज की तरफ से निम्न अधिवक्ताओं का पैनल कोर्ट में आर पार की लड़ाई के लिए उतरेगा ।

1. अशोक खरे (सीनियर अधिवक्ता)
2. जी. के. सिंह (सीनियर अधिवक्ता)
3. एडवोकेट प्रभाकर अवस्थी जी
4. एडवोकेट नवीन कुमार शर्मा
5. एडवोकेट नीरज तिवारी
6. एडवोकेट अनिल कुमार सिंह
7. एडवोकेट अग्निहोत्री त्रिपाठी
8. एडवोकेट विनय श्रीवास्तव

अकादेमिक पक्ष से सीनियर वकील राधा कान्त ओझा, एडवोकेट शैलेंद्र व सीमान्त सिंह मुख्य रूप से मौजूद होंगे ।

बहस के दो मुख्य मुद्दे होंगे -
1). बृहद पीठ (3 जज) का आदेश जिसमे टेट भारांक को महत्वपूर्ण माना गया है एवं सभी भर्तियों के लिए आवश्यक बताया गया है ।
2). एकल पीठ जज सुधीर अग्रवाल जी का आदेश जिसमे नियम 14 (अप्रत्यक्ष रूप से टेट मेरिट) के अनुसार पुनः भर्ती की लिस्ट व अधिकारियो के बच्चो को सरकारी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने का आदेश दिया गया था ।

हाल ही में हुई सुनवाई में अरुण टंडन जी ने आदेश दिया है कि सरकारी महाधिवक्ता इतनी बड़ी संख्या में हुई भर्ती मामले को हल करने में कोर्ट की सहायता करेंगे ।

उच्च न्यायलय के माननीय जज अरुण टंडन व जज सुनीता अग्रवाल से ज्यादा कानून का जानकार कोई हो ही नही सकता । अतः होगा वही जो न्यायसंगत होगा ।
निर्णायक सुनवाई के लिए सभी को शुभकामनायें ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines