Advertisement

बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहा निलंबन कर मनचाहे विद्यालय में तैनाती का खेल

गौरव भारद्वाज, आगरा सरकार के नियम भी न टूटें और काम भी हो जाए। इसका शिक्षा विभाग में बेहतरीन तोड़ निकाला गया। शिक्षकों को मनपसंद तैनाती देनी थी, तो सीधा रास्ता नहीं था। ऐसे में विद्यालयों में छापे मारे गए, अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबन की सजा दी गई।
परंतु कुछ दिन बाद बहाली हुई तो पता चला कि यह तो सजा के बहाने पुरस्कार दिया गया है। निलंबित शिक्षकांे को बहाल कर शहर से सटे एचआरए ब्लॉक में तैनाती दी है।
पिछले दिनों बीएसए ने कई जगह स्कूलों में निरीक्षण कर छापे मारे थे। इस दौरान कुछ शिक्षिक-शिक्षिकाओं के काम में लापरवाही मिली तो कुछ गायब मिले। पिनाहट के स्कूल में तैनात शिक्षिका किरन और जैतपुर कलां में तैनात मनीष दीक्षित को निलंबित किया गया। इसके बाद फतेहाबाद में तैनात सोबरन सिंह, शमसाबाद की ममता कुमारी और शानू, फतेहाबाद में तैनात अभिलाषा कुमारी को भी निलंबित किया। यह सजा कार्य में लापरवाही और और अनुपस्थिति पर दी गई। लेकिन ये निलंबन एक योजना के तहत किए गए थे। सभी निलंबित शिक्षकों को आरोप पत्र देकर बीईओ से जांच कराई गई। जांच के बाद सभी को चेतावनी देकर बहाली करने की संस्तुति की गई। आदेश में सभी शिक्षकों की बहाली के साथ उनके मूल विद्यालय में न कर बिचपुरी और बरौली अहीर ब्लॉक में तैनाती दी। इस मामले में एडी बेसिक गिरजेश चौधरी का कहना है कि निलंबन के बाद एचआरए ब्लॉक में तैनाती कैसे दी गई, इसके लिए बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
बढ़ गया वेतननिलंबन शिक्षकों के लिए दो तरह से फायदे का सौदा साबित हुआ। पहली शहर के पास तैनाती मिल गई, जिससे दूरदराज के स्कूल तक पहुंचने में आ रही दिक्कत खत्म हो गई। वहीं एचआरए वाले बिचपुरी और बरौली अहीर ब्लॉक मिल गए। यहां तैनाती वाले जूनियर के शिक्षकों को एचआरए भत्ते के रूप में 2760 और प्राइमरी शिक्षकों को 2220 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इसके साथ नगर भत्ता भी बढ़ गया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news