आजमगढ़. राजकीय
विद्यालयों में पिछले दिनों हुई शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवार्डा सामने
आया है। मंडल में करीब चार दर्जन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये
नौकरी हासिल की। जांच में 13 पुरूष शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर
उन्हें बर्खाश्त कर दिया गया है।
जबकि तीन शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए बोर्ड को लिखा गया है। यहीं नहीं 30 महिला शिक्षाकों के प्रमाण पत्र संदिग्ध मिलने पर उनसे जवाब मागां गया है। इनमें से भी कुछ पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
जबकि तीन शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए बोर्ड को लिखा गया है। यहीं नहीं 30 महिला शिक्षाकों के प्रमाण पत्र संदिग्ध मिलने पर उनसे जवाब मागां गया है। इनमें से भी कुछ पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
बता
दें कि शासन द्वारा वर्ष 2014 में राजकीय विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति
के लिए विज्ञापन निकाला गया था। शिक्षकों की भर्ती पूर्ण होने के बाद शासन
ने वेतन भुगतान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद करने को कहा था।
विभाग
द्वारा सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच संबधित बोर्ड से करायी गयी
जिसमें राजकीय उमा विद्यालय नदवल मऊ के हिंदी शिक्षक कमलराज, खराटी आजमगढ़
तेज बहादुर सिंह, बहरामपुर मऊ के अभयानंद यादव, सरायपुल विंद आजमगढ़ के
विपिन कुमार यादव, जमदरा मऊ के धीरज सोनकर, बघईपुर बलिया के राजेंद्र गिरी,
सुल्तानीपुर मऊ के संस्कृत शिक्षक अग्नेश कुमार सिंह, सोनाडिह बलिया के
अंग्रेजी शिक्षक राजेश कुमार पाठक, बहरामपुर मऊ के विज्ञान शिक्षक शिक्षक
अरविंद कुमार सिंह, कोल बलिया के जीव विज्ञान शिक्षक शेखर चैहान, सोनाडिह
बलिया के जीव विज्ञान शिक्षक अजीत कुमार कुशवाहा, सरायपुर पवई आजमगढ़ के
सामाजिक विज्ञान शिक्षक सतीष कुमार तथा कोल बलिया के सामाजिक विज्ञान
शिक्षक आदित्य सक्सेना के प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी पाये गये। सभी को
बर्खाश्त दिया गया।
वहीं
चैबेपुर बलिया के अंग्रेजी शिक्षक प्रांजय राय, वहीं के सामाजिक विज्ञान
शिक्षक अतुल गिरी तथा स्वदेव मऊ के अंग्रेजी शिक्षक प्रवाल देव के प्रमाण
पत्रों के जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आयी। जेडी रामचेत ने बताया कि 30 महिला
शिक्षाकों के प्रमाण पत्र भी संदिग्ध पाये गये है। जिसकी जांच की जा रही
है। साथ ही उनसे जवाब मांगा गया है। रिपोर्ट और जवाब को देखने के बाद
कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद नीचे की मेरिट से योग्यता के अनुसार नये
शिक्षकों का चयन किया जायेगा।
- Blog Editor : कल सुप्रीमकोर्ट सुनवाई के बारे में आप सभी को अद्यतन करने के लिए एक प्रयास
- कोर्ट के आदेश पर हुई समायोजित शिक्षामित्रों की काउंस¨लग
- भीड़ के कारण दो हजार से अधिक उम्मीदवारों की अर्जियों पर सुनवाई से इनकार , वकील शक्तिवर्धक ओमेगा-3 कैप्सूल खाकर आएं क्योंकि उन्हें खड़ा रहना पडे़गा : जस्टिस दीपक मिश्रा
- जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता: शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील
- सीएम से मिलकर समस्याओं को बताएंगे शिक्षामित्र
- सुप्रीम कोर्ट वकीलों की फ़ौज से परेशान, कहा 5 अक्टूबर को सिर्फ राज्य सरकार का पक्ष सुनेंगे
- सुप्रीम कोर्ट ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती : 25 अगस्त 2016
- सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट 24 अगस्त 2016 का सारांश: पूर्णेश शुक्ल (महाकाल) 72825 selected teachers
- 24 अगस्त सुनवाई का सारांश / मुख्य बिंदु by मयंक तिवारी
- हाँ, माईलार्ड टी ई टी 2011 में अनियमितता जरूर हुई थी : सरकार की ओर से नियुक्त अधिवक्ता श्री दिनेश द्विवेदी
- भीड़ के कारण शिक्षामित्रो – टीईटी पर सुनवाई टली
- अखिलेश भईया का झूठा दावा : सिर्फ आज की ही 2 हैडलाइन : 1.दारोगा भर्ती निरस्त 2.लैब तकनीशियन भर्ती निरस्त
- सुप्रीम कोर्ट केस 24 अगस्त की सुनवाई के दो अहम बिन्दु
- शिक्षा मित्र टेट 2011 रद्द कराने के लिए कमर कस रहे है, सुप्रीम कोर्ट में 5 अक्टूबर की सुनवाई में सफेदा प्रकरण उठाने की तैयारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments