Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अक्टूबर से टीजीटी 2013 के साक्षात्कार, 2011 प्रवक्ता संगीत की परीक्षा निरस्त

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2013 का साक्षात्कार अक्टूबर से कराने जा रहा है। गुरुवार को हुई बोर्ड की अहम बैठक में सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई है। इस मुद्दे पर चर्चा होते ही कहा गया कि सितंबर से लेकर अक्टूबर के पहले पखवारे तक प्रवक्ता पद के शेष
साक्षात्कार पूरे हो जाने के आसार हैं। उसके तत्काल बाद टीजीटी का इंटरव्यू शुरू किया जाए। बोर्ड की बैठक में 2011 प्रवक्ता संगीत की परीक्षा को लेकर चर्चा हुई। कहा गया कि यह परीक्षा 15 जून को लखनऊ के शशि भूषण बालिका विद्यालय इंटर कालेज में होनी थी, लेकिन समय पर प्रश्नपत्र न पहुंचने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 25 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे के तक राजकीय जुबली इंटर कालेज लखनऊ में कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से भेजे जा रहे हैं। प्रवेश पत्र चयन बोर्ड की वेबसाइट यूपीएसईएस एसबी डॉट ओआरजी से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। 1 बैठक में पुराने विज्ञापन के रिक्त पांच पदों पर नियुक्ति करने को मंजूरी दी गई। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बैठक में 2011 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग मामले में यह तय किया गया कि 2013 के सभी साक्षात्कार पूरे कराने के बाद ही वह प्रक्रिया शुरू की जाए, अन्यथा एक साथ कई कार्य करने से दिक्कतें आ सकती हैं। यह जरूर है कि चयन बोर्ड के सभी सदस्य टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा दिसंबर में हर हाल में कराए जाने पर पूरी तरह से सहमत थे। बैठक के एजेंडे के मुताबिक अन्य कई बिंदुओं पर भी मंथन हुआ जो कार्यालय आदि से जुड़ा था। बैठक चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त की अगुवाई में हुई जिसमें छह सदस्य मौजूद थे, जबकि सदस्य मोहम्मद उमर एवं अनीता यादव शहर में न होने के कारण बैठक में शामिल न हो सकी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates