Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT 2013: प्रवक्ता गणित का अंतिम परिणाम घोषित

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में धीरे-धीरे शिक्षकों की कमी दूर हो रही है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने गुरुवार को प्रवक्ता गणित का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
रिजल्ट के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों का आवंटन भी कर दिया गया है। अब जल्द ही अन्य
विषयों के रुके परिणाम भी जारी होंगे। चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि प्रवक्ता गणित में बालक एवं बालिका संवर्ग का अलग-अलग रिजल्ट जारी हुआ है। बालकों में 18 सामान्य वर्ग, सात पिछड़ा वर्ग और छह अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी चुने गए हैं, वहीं बालिका संवर्ग में दो सामान्य वर्ग और एक अनुसूचित जाति का चयन हुआ है। कुल 34 अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न कालेजों में भेजा गया है। सचिव ने बताया कि कुछ अन्य विषयों का परिणाम भी अंतिम चरण में है, वह भी कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा। 1नागरिक शास्त्र, जीव विज्ञान का इंटरव्यू 1चयन बोर्ड सचिव ने बताया कि छह, सात और आठ सितंबर को नागरिक शास्त्र का साक्षात्कार है और छह व सात सितंबर को जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा जा चुका है और बोर्ड का गठन भी कर दिया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates