Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वित्तविहीन शिक्षकों से सौतेला व्यवहार न करे सरकार

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘शर्मा गुट’ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताया है।
उन्होंने कहा कि वादे के बावजूद प्रदेश की सपा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को न तो पूर्णकालिक बनाया, न ही उचित मानदेय तय किया। 1शनिवार को प्रयाग संगीत समिति में अशासकीय स्व वित्तपोषित विद्यालय महासंघ द्वारा आयोजित वित्तविहीन अधिकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि बोलते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक बनाने को हर लड़ाई लड़ी जाएगी। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों को पूर्णकालिक का दर्जा दिलाना उनका संकल्प है, जिसे पूरा कराकर ही दम लेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदत्त शुक्ल ने कहा कि कुछ वित्तविहीन शिक्षक नेता, सत्ताधारी दल के नेताओं की गोद में बैठकर हमारे अस्तित्व का सौदा कर रहे हैं। संचालन अनिलराज मिश्र ने किया। इस मौके पर श्यामबहादुर सिंह बिसेन, अरविंद त्रिपाठी, महासचिव शिवबहादुर पटेल, आशुतोष त्रिपाठी, राकेश शास्त्री, दुर्गादत्त शास्त्री, रमेशचंद्र, महेशदत्त शर्मा, प्रेमकांत त्रिपाठी, प्रमोद त्यागी, जगदीश मौजूद रहे।वित्तविहीन शिक्षकों के अधिकार सम्मेलन में स्मारिका का हुआ विमोचन।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates