Advertisement

परीक्षा केंद्र का निर्धारण अब वेबसाइट पर, डीआइओएस केंद्र बनाकर जिला व मंडलीय समिति से लेंगे अनुमोदन

यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 में कंप्यूटर से परीक्षा केंद्र बनाने की नीति फिर किनारे कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों के जरिए ही होगा। इस प्रक्रिया में तकनीक का समावेश किया जा रहा है,
ताकि केंद्र निर्धारण तय समय पर हो जाए।
यूपी बोर्ड जल्द ही इसके लिए साफ्टवेयर तैयार कराएगा और वह वेबसाइट पर अपलोड होगा। केंद्र निर्धारण में तकनीक जोड़े जाने से नई नीति दशहरे के आसपास जारी होने की उम्मीद है।
1यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र तय करने की दिशा में इन दिनों मंथन चल रहा है। 27 सितंबर को आला अफसरों के बीच बोर्ड की सचिव ने परीक्षा केंद्र नीति बनाने का प्रस्ताव रखा। इसमें पुराने पैटर्न व कंप्यूटर के जरिए केंद्र बनाने पर चर्चा हुई। पिछले दो वर्षो की तरह इस बार भी अफसरों ने कंप्यूटर के जरिए बोर्ड मुख्यालय पर केंद्र निर्धारण कराने से इन्कार किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news