अनुदेशकों के पद पर निकली नियुक्ति में हुई गड़बड़ी : प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा

बलिया : प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को शासन के निर्देश पर खेलकूद व शारीरिक शिक्षा में अंशकालिक अनुदेशकों के पद पर निकली नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दी।
प्रशिक्षुओं ने कहा कि उप्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शासन के निर्देश पर अंशकालिक अनुदेशक के पद पर नियुक्ति निकाली गई है लेकिन इसमें तमाम गड़बड़ियां हैं। रिक्तियों को निकालने के बाद 24 अक्टूबर से जिले स्तर पर आवेदन पत्र भी लेने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग ने बीपीएड डिग्रीधारकों के लिए 356 रिक्त सीटों का विवरण जारी किया है लेकिन इंटरनेट पर रिक्त सीटों का आंकड़ा 389 दिखाया जा रहा है। ऐसे में बीएसए कार्यालय व इंटरनेट के आंकड़ों में काफी अंतर आ रहा है। दोनों आंकड़ों के हिसाब से इसमें 31 सीटों का अंतर है। इसको लेकर आवेदकों में काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई हैं। ऐसे में प्रशिक्षुओं के बीच इस तरह के असमंजस को दूर करने के लिए रिक्तियों में आए अंतर को संशोधित किया जाए। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष हर्षदेव आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines