Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राथमिक विद्यालयों हेतु 72,825 शिक्षकों के चयन आधार के विवाद का समापन : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

प्राथमिक विद्यालयों हेतु 72,825 शिक्षकों के चयन आधार के विवाद का समापन इलाहाबाद हाइकोर्ट से 20 नवम्बर 2013 को हुआ था। इसी प्रकार जूनियर विद्यालयों हेतु 29,334 शिक्षकों के चयन आधार के विवाद का समापन आज इलाहाबाद हाइकोर्ट से हो गया है तथा 30नवम्बर 2016 को सुनाया जायेगा।
फ़िलहाल जो अभ्यर्थी किसी भी चयन प्रक्रिया में चयन प्राप्त कर चुके है तथा टेट पास है सभी पूर्णतः सुरक्षित है। उत्तर प्रदेश में पिछले 5वर्ष अर्थात अखिलेश शासन काल में हुई सभी शिक्षक भर्तियों के चयन आधार सम्बंधित विवादों पर अंतिम फ़ैसला संभवतः 22फरबरी 2017 को ही सुप्रीम कोर्ट से हो जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद 500-1000 के पुराने नोट की तरह ही अयोग्य व् मानक पूरा ना करने वालों का चलन से बाहर होना तय है। निश्चित रूप से अगला वर्ष टेट व् टेट की मेरिट चाहने वालों के लिए स्वर्णिम युग के प्रारम्भ होने जैसा होगा।

मुझे उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है वर्ष 2011 में टेट एग्जाम पास करने वाले सभी साथियों का तप, त्याग, संघर्ष, परिश्रम, धैर्य अब जल्द ही फलीफूत होगा। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts