Monday 12 December 2016

Sultanpur: शिक्षिका व सहायिका पर धोखाधड़ी का केस, सीडीपीओ के निरीक्षण में आंगनवाड़ी सहायिका के भिन्न मिले थे हस्ताक्षर

मुकुंदपुर की सहायक अध्यापिका व आंगनबाड़ी सहायिका पर लम्भुआ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। गांव के विजय प्रसाद तिवारी की शिकायत पर हुई बाल विकास परियोजना अधिकारी की जांच में सहायक अध्यापिका की ओर से आंगनबाड़ी सहायिका के भिन्न-भिन्न हस्ताक्षर बनाए जाने की पुष्टि हुई थी।
जिसके बाद पुलिस ने दोनो पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकुंदपुर प्राथमिक विद्यालय पर वृजेश तिवारी की पत्नी प्रतिमा तिवारी आंगनबाड़ी सहायिका पद पर हैं। वहीं शिक्षा मित्र समायोजन के बाद प्रतिमा की देवरानी निशा देवी पत्नी श्रवण कुमार तिवारी को सहायक अध्यापिका बनाया गया है। गांव के विजय प्रसाद तिवारी ने आगनवाड़ी सहायिका के गैर हाजिर रहने पर सहायक अध्यापिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत बालविकास परियोजना अधिकारी से की था। बाल विकास परियोजना अधिकारी की जांच में आंगनवाड़ी सहायिका के हस्ताक्षर में भिन्नता उजागर हुई । जिसकी पुष्टि होने पर विजय तिवारी की तहरीर पर लम्भुआ पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका व सहायक अध्यापिका के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
लम्भुआ हिन्दुस्तान संवाद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /