latest updates

latest updates

निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित दस सहायक अध्यापकों पर गिरी निलम्बन की गाज ...

गोण्डा।06 फरवरी से 12 फरवरी तक हुए मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए दस सहायक अध्यापकों को निलमिबत कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने सहायक अध्यापकों के खलाफ निलम्बन की कार्यवाही की है। बताते चलें कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में लगाए गए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथत प्रशिक्षण 06 फरवरी से 12 फरवरी तक नगर के टामसन इन्टर कालेज में हुआ था।
प्रशिक्षण के दौरान बार-बार निर्देश के बावजूद सहायक अध्यापक वेद प्रकाश प्राथमिक विद्यालय पूरे मुसद्दी इटियाथोक, सुबोध कुमार पूरे विहान टेपरा बेलसर, राघवेन्द्र कुमार वर्मा पिपरी माझा कटरा बाजार, दीपक वर्मा उडिला कटरा बाजार शिव कुमार शर्मा विशुनपुर कला द्वितीय परसपुर, चन्द्रकान्त प्राथमिक विद्यालय चांदपुर माझा परसपुर, वैभव यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लहनपुरवा करनैलगंज, देवेश चन्द्र वर्मा प्राथमिक विद्यालय महापारा कटरा बाजार, सुकान्त यादव प्राथमिक विालय पूरे अहलाद बेलसर तथा मनोज कुमार प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर इटियाथोक बिना सूचना के अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी दसों सहायक अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय गोण्डा को जांच अधिकारी नामित कर दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates