हाईस्कूल की छात्रा को छत से फेंका, छत पर शराब पीने से मना करने पर मारपीट कर फेंका

इलाहाबाद : कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके में होली के हुड़दंग में हाईस्कूल की छात्र कोमल शर्मा को छत से नीचे फेंक दिया गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झगड़ा शराब पीने से मना करने को लेकर हुआ। मकान मालिक का बेटा अपने दोस्तों के साथ छत पर शराब पी रहा था। कोमल ने उन्हें शराब पीने से मना किया। इसी बात पर झगड़ा हुआ और मारपीट कर युवकों ने कोमल को छत से नीचे फेंक दिया। मामले में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश चल रही है। 1सैलून संचालक सुभाष शर्मा बैरहना में बर्फखाना के पास संजय यादव के मकान में किराए पर रहते हैं। होली पर सोमवार की शाम चार बजे संजय के बेटे सोनू और मोनू अपने दोस्तों के साथ छत पर शराब पी रहे थे। सुभाष की बेटी कोमल (16) अपनी छोटी बहन चंचल के साथ छत पर थीं। कोमल ने युवकों से कहा कि नीचे जाकर शराब पियो। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। युवकों ने छात्रओं से मारपीट शुरू कर दी। चीख पुकार मची तो नशे में धुत युवकों ने कोमल को छत से नीचे फेंक दिया। कोमल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मुहल्ले के लोग उसे लेकर अस्पताल भागे। इधर, युवक कोमल के घरवालों से मारपीट कर निकल भागे। कोमल के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। चूंकि मकान एक मंजिला था, इसलिए कोमल की जान बच गई। वह महिला सेवा सदन इंटर कालेज में हाईस्कूल में पढ़ती है। कोमल की मां सोनी शर्मा की तहरीर पर कीडगंज थाने में संजय यादव, मोनू यादव, सोनू, गज्जू और एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर कीडगंज के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines