latest updates

latest updates

UPTET 2016 का हाल बुरा: अभ्यर्थी घटे, सफलता का प्रतिशत धड़ाम, 2016 में दावेदार कम हुए तो महज 11 फीसद युवा ही हो सके उत्तीर्ण

प्रदेश में शिक्षक बनने के दावेदारों ने फिर शर्मसार कर दिया है। बड़ी संख्या में युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। ऐसा नहीं है कि परिणाम इतना खराब पहली बार आया है। इसके पहले भी 2013 में रिजल्ट 14 प्रतिशत आ चुका है, लेकिन इस बार परीक्षा परिणाम महज 11 फीसद होने से सारे रिकॉर्ड
टूट गए हैं।
इससे युवाओं की योग्यता व बीटीसी कालेजों में हो रही पढ़ाई की भी पोल खुल गई है। 1बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों में एनसीटीई के निर्देश लागू होने के बाद से शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य है। पहली बार सूबे में 2011 में यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कराई, उसमें अब तक के रिकॉर्ड में सर्वाधिक अभ्यर्थी शामिल हुए और उसी के सापेक्ष उन्हें सफलता भी मिली। इसके बाद से यह इम्तिहान परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश करा रहा है। परीक्षा नियामक ने अब चौथा इम्तिहान कराया है और इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी घटते व बढ़ते रहे हैं, लेकिन वर्ष 2011 के ग्राफ को वह पार नहीं कर सका है। ऐसे ही परीक्षा परिणाम भी अधिकतम 24.99 तक ही पहुंचा है। इसकी मुख्य वजह स्तरीय प्रश्नपत्र का होना एवं परीक्षार्थियों की लचर तैयारी ही है। हालत यह है कि परीक्षार्थी ओएमआर शीट में अपने से जुड़ी सारी सूचनाएं तक नहीं भर रहे हैं। इससे असफल अभ्यर्थियों का आकड़ा बढ़ रहा है। 1इस परिणाम ने बीटीसी कालेजों को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहां पढ़ाई न होने के आरोप काफी दिनों से लग रहे हैं, लेकिन अब टीईटी परिणाम ने वहां की कलई खोल दी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने कहा कि टीईटी परीक्षा में नियमों एवं प्रश्नपत्र की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है। सवाल कठिन नहीं थे, बल्कि युवाओं की तैयारी करने में कहीं न कहीं कमी रही होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates