UPPSC: पीसीएस के लिए दोबारा आवेदन आज से

इलाहाबाद : पीसीएस 2017 के लिए दोबारा आवेदन के लिए उप्र लोक सेवा आयोग मंगलवार को वेबसाइट खोलेगा। आयोग ने सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों का नोटीफिकेशन वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया है। प्रभावित अभ्यर्थी अब एक माह तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
फीस जमा करने की अंतिम तारीख छह जून व आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख नौ जून तय की गई है।

वहीं, पीसीएस परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होना प्रस्तावित है।आयोग करीब तीन सौ पदों के लिए आवेदन मार्च में ही ले चुका है। उस समय तक चार लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भी किये। प्रदेश सरकार ने अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक में पीसीएस प्री में सीसैट लागू किए जाने से प्रभावित हुए ओवरएज अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त अवसर देने का फैसला लिया। पीसीएस 2017 व 2018 की परीक्षा में मिलना है। इसलिए आयोग को संशोधित विज्ञापन जारी कर नये सिरे से आवेदन लेना पड़ रहा है।

आयोग सचिव अटल कुमार राय की ओर से गुरुवार को जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि 12 अप्रैल को पीसीएस परीक्षा 2013 में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देते हुए 2017 व 2018 की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्राप्त हुई है। ऐसे अभ्यर्थी नौ मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines