12460 भर्ती इलाहबाद प्रदर्शन : बीटीसी प्रशिक्षुओं पर किया गया बल प्रयोग

इलाहबाद में बीटीसी प्रशिक्षुओं पर किया गया बल प्रयोग तथा 150 लोगो की भीड़ ( बीटीसी) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना तथा उच्च स्तरीय जांच करवाना सरकार का कायराना कदम है।
रोक लगने के बाद से अभ्यर्थी कभी लखनऊ कभी इलाहाबाद कभी CM आवास के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई को तैयार नही है । बीटीसी वालो की भर्ती को अकारण रोक कर मानसिक रूप से प्रताणित किया जा रहा है ।

सर्किट हाउस की चौखट पर एक बीटीसी वाले की लाश रखी थी । मुख्यमंत्री द्वारा बात को सुनना और समझना तो दूर 1 सेकंड का समय सांत्वना तक के लिए नही था।

समाचार पत्र लिखता है की "सुरक्षा में सेंध" की जाँच होगी। बीटीसी वाले एंबुलेंस में अपने मृत साथी को लेकर सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन शब्दावली ऐसी प्रयोग की जा रही  जैसे लिट्टे का आत्मघाती दस्ता घुस गया। बेरोजगारो के साथ अन्याय अपनी पराकाष्ठा पर है।

भर्ती समर्थक FIR मुद्दे को लेकर बीजेपी के विधायको , सांसदों , RSS के कद्दावर सदस्यों, हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओ तक अपनी समस्या को पहुंचाए और दबाव  बनाये की सरकार अपनी FIR वापस ले।

बीटीसी के वे अभ्यर्थी जिनकी RSS , हिन्दू युवा वाहिनी , बीजेपी में अच्छी पहुँच हो वो भर्ती समर्थको की मदद अवश्य करें ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines