Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों को शासन द्वारा की गई वेतन बढ़ोतरी का मिलेगा फायदा

ग्रेटर नोएडा : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त 169 शिक्षामित्रों को शासन द्वारा की गई वेतन बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। इसमें 111 शिक्षामित्र व 58 अनुदेशक शामिल हैं।
बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने करीब 30 हजार असमायोजित शिक्षामित्रों और 34 हजार अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि करके उनको बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत अब असमायोजित शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को 17 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा, जबकि अभी तक अनुदेशकों को 8470 रुपये व शिक्षामित्रों को महज महज 3500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता था। इसके लिए असमायोजित शिक्षकों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। प्रदेश में करीब 30 हजार शिक्षामित्र व 34 हजार अनुदेशक ऐसे हैं, जिनका सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन नहीं हो सका है। वहीं, राज्य सरकार ने साल 2014 व 2015 में दो चरणों में करीब 1 लाख 35 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन किया है, जबकि करीब 35 हजार सहायक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। हालांकि, शिक्षामित्रों के समायोजन के फैसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts