12 लाख बीएड बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री से मांगी नौकरी, भर्तियों से रोक हटाने की मांग

बारह लाख बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच ने शनिवार को बालसन चौराहे पर प्रदर्शन कर नौकरी देने की मांग की।
प्रमुख मांगों में भर्तियों पर लगी रोक हटाने व वादे के मुताबिक सभी खाली पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्तियां शुरू करने, एलटी के सभी खाली पदों पर लिखित परीक्षा से भर्ती करने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 2011 भर्ती का इंटरव्यू तत्काल शुरू करने तथा 2016 की परीक्षा तिथि घोषित करने, उच्च प्राथमिक स्कूलों में भाषा संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, कला तथा सामाजिक विज्ञान के सभी खाली पदों पर प्रमोशन रोक कर बीएड डिग्री धारकों को नियुक्त करने आदि शामिल रही। प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, विनोद सिंह, उमाशंकर, राम रक्षा विश्वकर्मा, नीलम, रीता, आरती, आलोक ,लक्ष्मी, शकुन्तला, राजू सिंह, गणेश गुप्ता, प्रशांत यादव, च्द्रिरका प्रसाद यादव, राजेश सचान, पूनम सिंह, संगीता पाल, उमा शंकर सिंह, मनीष सिन्हा, अर्चना, किरन, रेखा, ट्वींकल सिंह, सुरेन्द्र आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines