शिक्षामित्र बना रहे आंदोलन की रणनीति

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा के बाद भी बढ़ा हुआ मानदेय न मिलने को लेकर शिक्षामित्र अब एक बड़े आंदोलन के मूड में है। इसके लिए शिक्षामित्रों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। सोमवार को ज्ञापन सौंप कर मंगलवार से आंदोलन करने की तैयारी है।
पिछली सरकार में कई शिक्षामित्रों को समायोजित कर शिक्षक के रूप में तैनाती दी गई, लेकिन कई शिक्षामित्र समायोजन से वंचित रह गए। इन शिक्षामित्रों को सरकार ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। इस संबंध में संपन्न असमायोजित शिक्षा मित्र संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा शिक्षामित्रों को दस हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सरकार ने इसके लिए बजट नहीं दिया है। इससे शिक्षामित्र परेशान हैं। बैठक में तय हुआ कि सोमवार को असमायोजित शिक्षामित्र मुख्यालय पर एकत्रित होंगे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। वहीं शिक्षामित्रों ने तय किया है अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से प्रदर्शन करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines