विद्यालय में पहुचेंगे सरप्लस शिक्षकों के ट्रांसफर लैटर

 रामपुर : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन आदेश बीएसए कार्यालय से नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि संकुल प्रभारियों के माध्यम से स्कूल पहुंचाए जाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। समायोजन में शिक्षकों का उन विद्यालयों में समायोजन किया जा रहा है, जहां पर शिक्षक कम और बच्चे ज्यादा हैं। इसके लिए दो दिन पहले शिक्षकों की काउंस¨लग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंस¨लग के बाद शिक्षकों को ट्रांसफर लैटर दिए जाने हैं। इस बार ट्रांसफर लैटर बीएसए कार्यालय से नहीं दिए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वानंद ने इसके लिए ट्रांसफर लैटर एनपीआरसी केंद्रों के माध्यम से विद्यालयों में पहुंचाने के आदेश दिए हैं। ऐसा होने से शिक्षक बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाने से बच जाएंगे। साथ ही इससे समय और धन की बर्बादी भी नहीं होगी। इसके लिए शिक्षकों को नए विद्यालय में तैनाती से पहले समायोजन लैटर आने का इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षकों को नए विद्यालय में देर से ज्वाइ¨नग करने पर कोई नुकसान भी नहीं होगा, क्योंकि वरिष्ठता सूची सदैव प्रथम नियुक्ति से ही मानी जाती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार बीएसए कार्यालय से शिक्षकों की सुविधा के लिए इस तरह की सुविधा की गई है, जिससे उन्हें कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines