PRIMARY TEACHER: प्राथमिक शिक्षक संघ ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा : जिले की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समायोजन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा की गई अनियमितताओं के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को केंद्रीय संस्कृति
व पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस पर उन्होंने जिलाधिकारी को मामले पर संज्ञान लेने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेघराज भाटी ने समायोजन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा की गई गड़बड़ियों से अवगत कराते हुए केंद्रीय मंत्री को बताया कि समायोजन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई हैं। 30 अप्रैल की छात्र संख्या को आधार मानकर सरप्लस शिक्षकों की गणना की गई है, जबकि स्कूलों में स्वाभाविक तौर पर जुलाई में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती है। इस वजह से अप्रैल की बजाय जुलाई की छात्र संख्या को आधार माना जाए। इसके अलावा समायोजन में कुछ अध्यापकों को लाभ पहुंचाने के लिए कनिष्ठ की बजाय वरिष्ठ अध्यापकों का दूरस्थ विद्यालयों में तबादला कर दिया गया है। शिक्षक संघ ने इसकी जांच कराने व शिक्षकों की सूची चस्पा कर उनसे आपत्ति मांगे जाने की मांग की। इसके साथ ही शिक्षक संघ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के खाली पदों को भरने के लिए सहायक अध्यापकों को सरप्लस सूची में अंकित कर दिया गया है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरटीई अधिनियम 2009 के तहत समायोजन की मांग की।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines