TET कराने की मांग पर प्रदर्शन, BTC 2014 बैच संयुक्त मोर्चा संघ द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

इलाहाबाद। बीटीसी 2014 बैच संयुक्त मोर्चा संघ की ओर से अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक साल में दो बार टीईटी कराने का प्रावधान है।
लेकिन इस वर्ष छह महीने का समय बीतने के बावजूद परीक्षा का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ। अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में आयुष दुबे, विभव पाठक, सौरभ कुशवाहा, अनुज तिवारी, दुर्गेश, उपेन्द्र, सूर्यकान्त, आनंद आदि उपस्थित थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines