UP BED : पूल काउंसिलिंग में सिर्फ 2840 ने करवाया रजिस्ट्रेशन

लखनऊ : बीएड की खाली चल रही 62788 सीटों को भरने के लिए शुक्रवार से शुरू हुई पूल काउंसिलिंग में सिर्फ 2840 अभ्यर्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया। पहले दिन विद्यार्थियों ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया।
ऐसे में बीएड की ज्यादा सीटें भरने की उम्मीद कम दिखाई दे रही हैं। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य
समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि पूल काउंसिलिंग के पहले दिन सिर्फ 2840 अभ्यर्थियों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने बताया कि अभी दस जुलाई तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। वहीं मनपसंद सीटों की च्वाइस देने का काम नौ जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक होगा और 13 जुलाई को सीटों का आवंटन किया जाएगा।
पहली काउंसिलिंग के बाद बीएड के 2335 कॉलेजों में कुल 195512 सीटों में से 132690 सीटें ही भरी थी और 62788 सीटें खाली चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर पहली काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थी जो अभी तक कॉलेज की फीस नहीं भर पाए हैं वह दस जुलाई तक भर सकेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines