बीटीसी प्रशिक्षु कराएंगे सरकारी स्कूलों में दाखिला

लखनऊ। हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाने के अभियान में अब बीटीसी प्रशिक्षुओं को भी जोड़ा गया है। बीटीसी-2014 और 2015 बैच के यह प्रशिक्षु अब आउट ऑफ स्कूल बच्चों का दाखिला निकट के सरकारी स्कूल में कराने की जिम्मेदारी को उठाएंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने शुक्रवार को यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा है कि एक से 31 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य 6 से 14 आयु के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना है। इसमें योगदान करते हुए अब प्रत्येक बीटीसी प्रशिक्षु को एक आउट ऑफ स्कूल बच्चे की पहचान करनी होगी। इसके साथ ही, निकट के प्राथमिक विद्यालय में उसका दाखिला भी कराना होगा। प्राचार्य ने साफ किया है कि यह निर्देश सभी सरकारी और निजी संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines