इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) की सीबीआइ जांच में सबसे अहम परीक्षा पीसीएस समेत नौ हजार से अधिक पद दायरे में आएंगे।
यूपी पीएससी की भर्तियों की जांच के एलान के बाद से यह आकलन शुरू हो गया है कि उसका असर कितना होगा। आयोग की सबसे अहम परीक्षा पीसीएस के ही 3127 पद इस दायरे में आ रहे हैं। इनमें 178 अभ्यर्थियों का चयन एसडीएम और 184 का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। ऐसे ही सम्मिलित अवर अधीनस्थ यानी लोअर सबार्डिनेट के 4190 पद, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 2057 की भी जांच होगी। पीसीएस 2014, लोअर 2013, समीक्षा अधिकारी 2013 का परिणाम केवल अनुक्रमांक के आधार पर आयोग ने जारी किया था जिसमें पीसीएस के 579 पद, लोअर के 1545 पद, समीक्षा अधिकारी के 505 पद रहे हैं। 2013 व 2014 के अलावा हुई भर्तियों से भी विवाद जुड़ा रहा है। पीसीएस 2011 में त्रिस्तरीय आरक्षण तथा जाति विशेष को स्केलिंग में अधिक अंक देना, पीसीएस 2012 व 2013 के अंतिम परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के नाम के आगे जाति/वर्ग का उल्लेख न करना तथा ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) व्यवस्था लागू किया गया।
इसी तरह पीसीएस 2014 के अंतिम परिणाम में नाम/जाति/वर्ग का उल्लेख नहीं किया गया। पीसीएस 2015 और 2016 के प्रश्नों के गलत उत्तर का प्रकरण अब तक अनसुलझा है। पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र पहली बार लीक हुआ। इनमें से पीसीएस 2011, 2014, 2015 व 2016 की अनियमितता का मामला अब भी न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे ही लोअर सबार्डिनेट 2004-06 के विशेष चयन में एक जाति विशेष के अभ्यर्थियों का चयन करने का आरोप है तो लोअर सबार्डिनेट 2008 व 2009 की मुख्य परीक्षा में ही इलाहाबाद के लगभग सभी अभ्यर्थी अप्रत्याशित रूप से असफल घोषित कर दिए गए। इसका परिणाम आने पर इलाहाबाद में जमकर बवाल भी हुआ था। वहीं, लोअर सबार्डिनेट 2013 में प्रश्नों के गलत उत्तर के कारण मामला न्यायालय में विचाराधीन तथा अंतिम परिणाम में सफल अभ्यर्थियों का नाम मांग के बाद भी घोषित नहीं किया गया। लोअर सबार्डिनेट 2015 में भी प्रश्नों के गलत उत्तर का प्रकरण न्यायालय में लंबित है। आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष चयन 2010 में एक खास जाति के अभ्यर्थियों को चयनित करने का आरोप लगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2013 के प्रश्नों के गलत उत्तर रखने के कारण तत्कालीन आयोग अध्यक्ष अनिल यादव को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया। इसके बाद भी परिणाम का बिना नाम के अंतिम परिणाम जारी किया गया। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2014 के प्रश्नों के गलत उत्तर व समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 का पेपर लीक हो जाने के कारण यह परीक्षाएं विवाद में हैं.
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET जजमेंट लिस्ट के अनुसार लीडिंग केस इन्हीं मुख्य केसों पे आधारित रहेगा
- UPTET SHIKSHAMITRA NEWS: अपना केस कल रेगुलर हियरिंग में आइटम न0 1501 पे जजमेंट प्रोनाउंस के लिए सप्लिमेंट्री लिस्ट में मेंशन
- शिक्षामित्रों का केस हुआ लिस्टिड, Supreme Court से आ रहा फाइनल डिसीजन ! 25 जुलाई Shiksha Mitra के लिए बड़ा दिन, फैसला आने का ये है समय!
- UPTET SHIKSHAMITRA: शिक्षामित्रों पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला आज, यूपी के 1.72 लाख शिक्षामित्रों का भविष्य टिका है फैसले पर
- आज सुनाया जाएगा शिक्षामित्र समायोजन, टेट शिक्षक भर्ती और एकेडेमिक मामले का बड़ा फैसला, सभी पक्षों की धड़कने बढ़ीं
- ऐतिहासिक फैसला दोपहर 2 बजे से सुनाया जाएगा: हिमांशु राणा
यूपी पीएससी की भर्तियों की जांच के एलान के बाद से यह आकलन शुरू हो गया है कि उसका असर कितना होगा। आयोग की सबसे अहम परीक्षा पीसीएस के ही 3127 पद इस दायरे में आ रहे हैं। इनमें 178 अभ्यर्थियों का चयन एसडीएम और 184 का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। ऐसे ही सम्मिलित अवर अधीनस्थ यानी लोअर सबार्डिनेट के 4190 पद, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 2057 की भी जांच होगी। पीसीएस 2014, लोअर 2013, समीक्षा अधिकारी 2013 का परिणाम केवल अनुक्रमांक के आधार पर आयोग ने जारी किया था जिसमें पीसीएस के 579 पद, लोअर के 1545 पद, समीक्षा अधिकारी के 505 पद रहे हैं। 2013 व 2014 के अलावा हुई भर्तियों से भी विवाद जुड़ा रहा है। पीसीएस 2011 में त्रिस्तरीय आरक्षण तथा जाति विशेष को स्केलिंग में अधिक अंक देना, पीसीएस 2012 व 2013 के अंतिम परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के नाम के आगे जाति/वर्ग का उल्लेख न करना तथा ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) व्यवस्था लागू किया गया।
इसी तरह पीसीएस 2014 के अंतिम परिणाम में नाम/जाति/वर्ग का उल्लेख नहीं किया गया। पीसीएस 2015 और 2016 के प्रश्नों के गलत उत्तर का प्रकरण अब तक अनसुलझा है। पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र पहली बार लीक हुआ। इनमें से पीसीएस 2011, 2014, 2015 व 2016 की अनियमितता का मामला अब भी न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे ही लोअर सबार्डिनेट 2004-06 के विशेष चयन में एक जाति विशेष के अभ्यर्थियों का चयन करने का आरोप है तो लोअर सबार्डिनेट 2008 व 2009 की मुख्य परीक्षा में ही इलाहाबाद के लगभग सभी अभ्यर्थी अप्रत्याशित रूप से असफल घोषित कर दिए गए। इसका परिणाम आने पर इलाहाबाद में जमकर बवाल भी हुआ था। वहीं, लोअर सबार्डिनेट 2013 में प्रश्नों के गलत उत्तर के कारण मामला न्यायालय में विचाराधीन तथा अंतिम परिणाम में सफल अभ्यर्थियों का नाम मांग के बाद भी घोषित नहीं किया गया। लोअर सबार्डिनेट 2015 में भी प्रश्नों के गलत उत्तर का प्रकरण न्यायालय में लंबित है। आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी विशेष चयन 2010 में एक खास जाति के अभ्यर्थियों को चयनित करने का आरोप लगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2013 के प्रश्नों के गलत उत्तर रखने के कारण तत्कालीन आयोग अध्यक्ष अनिल यादव को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया। इसके बाद भी परिणाम का बिना नाम के अंतिम परिणाम जारी किया गया। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2014 के प्रश्नों के गलत उत्तर व समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 का पेपर लीक हो जाने के कारण यह परीक्षाएं विवाद में हैं.
- ऐतिहासिक फैसला दोपहर 2 बजे से सुनाया जाएगा: हिमांशु राणा
- इंतजार हुआ खत्म: आज आएगा फैसला....सभी मित्रों को अग्रिम शुभकामनाएं
- आज कोर्ट की सभी कारवाइयाँ 2 बजे के बाद , आदेश जल्द ही आने वाला है : मयंक तिवारी
- 25 जुलाई को फैसला लंच के बाद आने की उम्मीद : द्विवेदी विवेक
- आज सुप्रीम कोर्ट में 2 बजे ऑर्डर सुनायाा जाएगा, हिमानशू राणा ने अपने अधिवक्ता से बात करके यह जानकारी दी
- आदेश आज दोपहर के बाद कभी भी , सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर आदेश हेतु आज की लिस्टिंग
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines