Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा, दुश्मन नहीं हैं शिक्षामित्र

राजधानी लखनऊ में शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1 लाख से भी ज्यादा शिक्षामित्र विरोध को लेकर लामबंद हैं ।
इसी कड़ी में लगातार डीएम कौशल राज वर्मा की ओर से शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को लेकर सर्तकता एलर्ट करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को शिक्षामित्रों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हो सकती है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने शिक्षामित्रों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

शिक्षामित्रों के एक साथ भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने पर राजधानी का सारा सिस्टम फेल हो गया है। इसी कड़ी में सुरेन्द्र राजपूत ने ट्वीट कर सरकार से कहा कि शिक्षामित्र आपके दुश्मन नहीं है। उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों किया जा रहा है। बताते चलें कि शिक्षामित्र राजधानी के धरना स्थल पर एकत्रित है जहां उनके लिए खाने पीने और शौचालय का कोई समुचित प्रबन्ध नहीं है।

23 अगस्त को होगा जेल भरो आंदोलन
शिक्षामित्रों की सीएम योगी से मुलाकात न होने और मांगों के पूरी न होने पर वह बुधवार को जेल भरो आंदोलन करेंगे। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जितेन्द्र शाही के मुताबिक मांगे नहीं माने जाने पर 23 अगस्त को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts