Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking News : शिक्षामित्र और सीएम योगी जी की वार्ता अपडेट

वार्ता का अपडेट : साथियों,आज अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन के तीसरे दिन शिक्षामित्रों का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिला और डेढ़ घंटे तक एनेक्सी भवन में वार्ता किया।


प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र शाही, गाजी इमाम आला, सैय्यद जावेद मियाँ, अवनीश सिंह, शिव कुमार शुक्ला, रीना सिंह और दीनानाथ दीक्षित शामिल थे। वार्ता के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी इस बात पर सहमत हुए की शिक्षा मित्रों को आश्रम पद्धति के अनुसार 11 महीने 29 दिन का समान कार्य समान वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 3 सदस्यों की एक कमेटी गठित की, जिसमें राज प्रताप सिंह अवनीश अवस्थी व कौशल राज शर्मा शामिल हैं। जो पांच सदस्यीय शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करके तीन दिन में स्थाई समाधान निकालेगा। इसके अतिरिक्त टीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी करने के लिए भी सहमति बनी है। वार्ता के दौरान शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से अपनी समस्त समस्याओं को ठीक से रखने मे सफल रहा और माननीय मुख्यमंत्री जी भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं के प्रति गंभीर दिखे और आश्वस्त किया कि आप लोग विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करें, मैं आप लोगों के भविष्य के लिए जो बेहतर रास्ते हो सकते हैं वह आप लोगों की सहमति के साथ हल करने की पूरी कोशिश करूंगा। किसी को भी बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा।माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता से संतुष्ट होकर तीन दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित कर दिया  है। अब सभी शिक्षा मित्र कल से पठन पाठन का कार्य प्रारंभ करेंगे। संगठन के पदाधिकारी लगातार लखनऊ में रुककर कोर कमेटी से मिलकर जिन विन्दुओं पर सहमति बनी है उनका शासनादेश जारी करवाने का प्रयास करेगा।

रामकरन मौर्य
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts