स्कूलों शिक्षामित्रों की उपस्थिति पर रहेगी शासन की नजर

बरेली : सहायक अध्यापक पद पर बने रहने के लिए शिक्षामित्र लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। अब स्कूलों में शिक्षामित्रों की उपस्थिति पर सीधे बीएसए की नजर रहेगी।

शासन स्तर से इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। इससे गैरहाजिर शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई होने की आशंका बढ़ गई है। लखनऊ में हुई बैठक में सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड नामांकन पूरा कर लिया जाए। यही नहीं, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का हर हाल में स्कूलों में नामांकन कराया जाए। साथ ही शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण का काम तेजी से कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों को क्रिकेट, फुटबाल वॉलीबाल आदि तमाम खेल आयोजित कराने के लिए भी कहा गया। समायोजित शिक्षक कहां पर तैनात रहेंगे। इस बारे में प्रदेश स्तर पर तय नहीं हो पाया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines