UPTET: सत्ता में आने पर वादे से मुकर रही योगी सरकार, बीएड-टीईटी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने उठाए कई मुद्दे

सत्ता में आने पर वादे से मुकर रही योगी सरकार
बनाई रणनीति
बीएड-टीईटी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने उठाए कई मुद्दे

संसू, अंबेडकरनगर : सरकार बनने से पूर्व जो भरोसा और सपने दिखाये थे, उससे अब प्रदेश सरकार मुकर रही है। इससे बेराजगारी के साथ भुखमरी व भविष्य की चिंता हो रही है। कई बार गहन वार्ता के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उक्त बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने रविवार को विकास भवन परिसर में आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि गत 25 जुलाई के आदेश के बाद पुनर्विचार याचिका 23 अगस्त को डाली गयी है। इस पर सितंबर माह में पूरी संभावना है कि न्यायालय का रुख सकारात्मक हो। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया बीएड-टीईटी 2011 के प्रति पूरी तरह से उदासीन है। जबकि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से पहले पार्टी के नेताओं द्वारा बड़े-बड़े वादे किए गये थे। बैठक में दीवानचंद्र, इश्तियाक, रमेश, इरशाद, आशुतोष, चंद्र प्रकाश, राजेंद्र, उदयभान, पंकज, विनोद, तुलसीराम, धीरेंद्र, राजेश, निखिल, अर¨वद कुमार आदि शामिल रहे।

कलेक्ट्रेट के निकट बीएड-टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष दिनेश मौर्य ’

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines