Advertisement

11 को लखनऊ जाएंगे अनुदेशक, 17000 मानदेय के लिए भरेंगे हुंकार

हैदरगढ़ (बाराबंकी) : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति की ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की बैठक शनिवार को हुई। 11 सितंबर को होने वाले धरने में शामिल होने का आह्वान अनुदेशकों से किया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने 11 सितंबर को लखनऊ में राज्य परियोजना कार्यालय पर एक सूत्री मांग मानदेय वृद्धि को लेकर आयोजित होने वाले धरने में सभी अनुदेशकों को शामिल होने की अपील की। संघ के योगेंद्र मिश्र ने बताया कि अनुदेशकों का मानदेय 8470 से बढ़ाकर 17000 कर दिया गया, किंतु प्रदेश की योगी सरकार बढ़ा हुआ मानदेय देने में आनाकानी कर रही है। जिससे मजबूर होकर अनुदेशकों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अनुदेशकों की नियुक्ति बेसिक स्कूलों में 6 से 8 कक्षा तक के बच्चों को कला, खेल और कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए संविदा पर रखा गया है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, अवधेश पाठक, लवकुश पांडेय, सुनील आदि मौजूद रहे।बड़ेल स्थित शांति पैलेस में धरना प्रदर्शन करते शिक्षामित्र ’जागरण

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news