Advertisement

शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

फैजाबाद: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षामित्र शनिवार को विद्यालय पहुंचे और बांह में काली पट्टी बांध कर सरकार की नीतियों के प्रति विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान शिक्षामित्र सरकार की वादाखिलाफी से आहत दिखे। वहीं दिल्ली में आयोजित आंदोलन के लिए रविवार को शिक्षामित्र यहां से रवाना होंगे। इसकी तैयारी में संगठन के पदाधिकारी जुटे हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भी कुछ शिक्षामित्र दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 10 हजार रुपए मानदेय देने का योगी सरकार का निर्णय शिक्षामित्रों को नागवार गुजरा और फिर से शिक्षामित्र आंदोलित हो गए। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया कि जिले से सभी शिक्षामित्रों को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य है। जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि जब तक सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने का निर्णय नही लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से चुनावी वादा पूरा करने की मांग की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news