Breaking Posts

Top Post Ad

खफा अभ्यर्थियों का चक्काजाम, रुकीं भर्तियाँ शुरू कराने की मांग, बस में की तोड़फोड़

इलाहाबाद : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां बीते मार्च से जहां की तहां रुकी हैं। इससे खफा अभ्यर्थियों ने गुरुवार को इलाहाबाद में उग्र प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने हंिदूू हॉस्टल चौराहे पर रोडवेज की बस में तोड़फोड़ की और चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम खुलवाया।1आयोग की ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार के 11 हजार पदों के लिए 45 हजार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बीते 29 मार्च से रोक दिए गए हैं। इन भर्तियों में 80 फीसद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी मुख्य सचिव से भी वार्ता कर चुके हैं और उन्होंने जून में प्रक्रिया शुरू कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हो सका। अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 90 दिन में भर्तियां शुरू करने का एलान किया था, लेकिन 180 दिन बाद भी उनकी सुधि नहीं ली जा रही है। गुरुवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चंद्रशेखर आजाद पार्क में इकट्ठा हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए निकले हंिदूू हॉस्टल चौराहे पर जीरो रोड डिपो की बस में तोड़फोड़ की और चक्काजाम कर किया। किसी तरह से जाम खुलवाया गया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है जिसमें 25 सितंबर से लखनऊ में बेमियादी अनशन करने का एलान किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook