फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे 16 शिक्षक बर्खास्त

इलाहाबाद: फर्जी डिग्री के जरिए सरकारी टीचर की नौकरी कर रहे 16 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी लोग मध्य प्रदेशराज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास होने का प्रमाण पत्र दिया था, जिसके वेरिफिकेशन के बाद ये डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बोर्ड से इन 16 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की वेरिफिकेशन को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, जिसे बोर्ड ने 30 अगस्त को भेजा था। रिपोर्ट में इनके सर्टिफिकेट को गलत पाया गया।
इस पर बीएसए ने सभी शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान शिक्षकों ने दोबारा वेरिफिकेशन कराने का रिक्वेस्ट किया, जिस पर दोबारा सत्यापन करवाया गया । इसके बाद फिर ये डॉक्यूमेंट गलत पाए गए, जिसके बाद इन 16 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 18 अक्टूबर को बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।
इन 16 शिक्षकों ने लगाए थे फर्जी दस्तावेज...

1- बहरिया के बलीपुर के शशिभूषण त्रिपाठी
2- नरई के नीरज त्रिपाठी
3- सराय खुर्द उरूवा के धर्मराज
4- मिदिउरा धनुपुर के रमेश कुमार तिवारी
5- धनुपुर के आशीष कुमार
6- फूलपुर के कुसेहटा के अमित कुमार यादव
7- सिठौली सैदाबाद के साहिल कुमार
8- मेजा में कोना के नितिन कुमार साहू
9- हसनपुर कोरारी के सुनील कुमार
10- जुगनीडीह के आनंद मोहन त्रिपाठी
11- खीरी कौंधियारा के देवेश कुमार
12- नूरपुर के राजू
13-बरांव कौड़िहार- 2 की आराधना सोनी
14- भारतगंज मांडा के तीरथ लाल
15- मेडरा के सच्चिदानंद मिश्र
16- गहरपुर धनुपुर के घनश्याम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines