माध्यमिक विद्यालयों में भी बायोमीट्रिक हाजिरी

 गौरीगंज : स्कूलों में गुरुजी अब हाजिरी लगाने में मनमानी नहीं कर सकेंगे। विभाग ने शिकंजा कसने का पूरा इंतजाम कर लिया है।

माध्यमिक विद्यालयों में शासन द्वारा बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। इन्हीं से शिक्षकों की हाजिरी दर्ज होगी। इसके लिए सभी विद्यालयों को पत्र भेजकर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का आधार कार्ड एक सप्ताह में जमा करने का फरमान जारी किया गया है।

जिले के माध्यमिक शिक्षा महकमे ने स्कूलों में अध्यापकों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का फैसला किया है। इसके तहत सभी अध्यापकों को एक हफ्ते में अपना आधार कार्ड जमा करने का निर्देश दिया गया है, जिससे उन्हें ऑनलाइन लिंक कराया जा सके। आधार के लिंक होने से अध्यापकों के लिए अब स्कूल समय से पहुंचकर छात्रों को शिक्षा देना मजबूरी बन गई है। अभी तक शिकायत मिलती थी कि कई शिक्षक हाजिरी लगाने के बाद पढ़ाई पर कम, निजी कार्यो पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को पत्र भेजा गया है। उन सभी से विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों के आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराने के लिए कहा गया है। जो अध्यापक अपना आधार नहीं जमा कराएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines