गाजी इमाम आला का फरमान: सभी जिला अध्यक्ष/ब्लाक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के नाम

*सभी जिला अध्यक्ष/ब्लाक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।*
आप लोगों को अवगत कराना है कि आप का समायोजन में सभी नियमों का पालन किया गया है।और जो भी आरोप मा० उच्च न्यायालय इलाहावाद द्वारा समायोजन में लगाया गया था जैसे:- उमादेवी केस /आरक्षण/टीईटी
इन सभी बिन्दुओं पर मा० सुप्रीम कोर्ट में साक्ष्य सहित सभी बिन्दुओं पर अधिवक्ताओं द्वारा बहस कर शिक्षा मित्रों का फ्क्ष को सही ढंग से कोर्ट के समक्ष रक्खा गया है।फिर भी जब फैसला आया तो शिक्षा मित्रों का समायोजन को निरस्त कर दिया गया।आप सभी लोगों को अपने उसी समायोजन को बचाने के लिए(रिब्यू/संविधान पीठ तक मजबूती से लडाई को लडना है।और आशा व उम्मीद है कि वही सुप्रीम कोर्ट आप के समायोजन को सही ठहराएगा।मित्राें विरोधियो का काम होता है विरोध करना और नादानों का काम है गुमराह करना लेकिन आप लोगों को शिक्षा मित्रों के भविष्य व समायोजन बचाने की लडाई सुप्रीम कोर्ट के अंतिम स्तर संविधान पीठ तक पूरे मनोयोग से लडना है।हमारे द्वारा समायोजन निरस्त होने के बाद से ही मा० सुप्रीम कोर्ट में पूर्नविचार याचिका दाखिल कर न्याय पाने की लडाई को लड रहे है अौर एक बात आप लोग भी जान ले कि न्याय मरता नही है भले ही कुछ समय लग जाए।शिक्षा मित्रों का समायोजन भी नियम संगत तरीके से हुआ है।
मित्रों कुछ हमारे विद्घान भाइयों द्वारा शुरू से ही शिक्षा मित्रों को गुमराह किया जा रहा है कि पूर्नविचार याचिका से कोई फायदा नही होगा ,तो सुनवाई नही होगी,तो चैम्बर में सुनवाई होगी ,कोर्ट में सुनवाई होगी की नही होगी,तो वकील की जरूरत नही है झ्स तरह से बोलने से क्या मिलने वाला है।कही भी सुनवाई हो चैम्बर में हो,कोर्ट में हो ,सविधान पीठ में हो हर जगह अच्छे अधिवक्ता ही लडेगें,बहस अधिवक्ता ही करेगें।कोई संगठन पदाधिकारियों को तो बहस करना नही है।अपने रिव्यू को जल्द से जल्द सुनवाई के लिए लगवाया जा रहा है।अौर संगठन इस लडाई को अन्तिम लडाई मान कर लड रहा है अौर सफलता मिलने की उम्मीद से झ्स लडाई को लडा जा रहा है।
बाकी ईश्वर के हाथ में है।
आप सभी सम्मानित जिला अध्यक्ष/बलाक अध्यक्ष अतिशिघ्र न्यायिक शुल्क जमा कर दे।जिससे शिक्षा मित्रों के उम्मीद के अनुसार बरिष्ठ अधिवक्ता को खडा किया जा सके।
सभी शिक्षा मित्र भाईयों बहनों से अपील है आप लोग निराश न हो हिम्मत साहस से काम ले कोर्ट की लडाई कोर्ट मे ही समाधान होगा।कुछ समय जरूर लग रहा है न्याय जरूर मिलेगा।
     *गाजी इमाम आला*
          *प्रदेश अध्यक्ष*
           *U.P.P.S.M.S*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news