Advertisement

TET की परीक्षा में पूछे जाते है ये हैरान कर देने वाले प्रश्न जो आपको शायद पता ना हो

1) कुल 17 सदस्य समितियों में से कितने समितियों के अध्यक्ष लोकसभा के सदस्य होते है?


A) 8

B) 10

C) 11

D) 13

उत्तर - 11


2) लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्युनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

A) 21 वर्ष

B) 25 वर्ष

C) 30 वर्ष

D) 35 वर्ष

उत्तर - 25 वर्ष


3) किन्हें एनएसीडब्ल्यूसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

A) इन्द्र जीत सिंह

B) पुष्पेश पंत

C) वीके सिंह

D) डॉ.राजीव कुमार

उत्तर - इन्द्रजीत सिंह


4) किस कंपनी ने पिता बनने वाले पुरुषों के लिए पितृत्व अवकाश देने का फैसला किया है?

A) इनफ़ोसिस

B) जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया

C) टीसीएस

D) अशोका लेलैंड

उत्तर - जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया


5) सर्वोच्च न्यायालय कौनसा प्रलेख जारी नहीं कर सकता है?

A) बंदी प्रत्यक्षीकरण

B) निषेद्याज्ञा

C) प्रतिषेध

D) परमादेश

उत्तर - निषेद्याज्ञा


6) भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है?

A) रूस

B) अमेरिका

C) ब्रिटेन

D) फ्रांस

उत्तर - ब्रिटेन


7) वर्ष 2019 में कौनसा देश राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) क्यूबा

C) भारत

D) पाकिस्तान

उत्तर - भारत


8) मंगल पाण्डे कहा के विप्लव से जुड़े है?

A) बैरकपुर

B) मेरठ

C) दिल्ली

D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - बैरकपुर


9) दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था?

A) 1836 ई.

B) 1825 ई.

C) 1827 ई.

D) 1830 ई.

उत्तर - 1836 ई.


10) दिल्ली की प्रथम महिला शासक रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?

A) कुतुबुद्दीन ऐबक की

B) अल्तमश की

C) मुहम्मद गोरी की

D) बहराम खाँ की

उत्तर - अल्तमश की
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news