टेट पास शिक्षामित्रों ने उठाई आवाज, दिया ज्ञापन, कहा-परीक्षा से दूर रखा जाए शिक्षा मित्रों को

रायबरेली : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक की शिक्षक भर्ती की परीक्षा को लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने सुझाव मांगे थे।
इस पर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ ने डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर अपने सुझाव दिए।बताया गया कि संघ वर्तमान में आयोजित टीईटी के गुणवत्ता अंक को आधार बनाकर प्राप्त प्राप्तांक का 60 प्रतिशत और अकादमिक गुणांक का 40 प्रतिशत जोड़कर नवीन भर्ती चाहता है। कहा गया कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इस कारण यदि लिखित परीक्षा में देरी की गयी तो छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर असर पड़ेगा। यदि शासन की मंशा लिखित परीक्षा कराने की है तो प्रस्तावित शिक्षक भर्ती पाठ्यक्रम में अति लघु 20 शब्द, लघु 40 शब्द, निबंध एक हजार शब्द में पूछे जाने हैं और उस पर समय 2.30 घंटे का है, यह जायज नहीं है। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ संस्कृत का भी विकल्प रखा जाए। वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट में कराने जाने की व्यवस्था हो। टीईटी पास शिक्षक आरटीई एक्ट-2009 का पालन कर रहे हैं। ऐसे में उनका चयन किया जाए। मौलिक अधिकारों का हनन न किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष दीक्षित, जिला महामंत्री राजेश ¨सह, उदयराज यादव, अशोक कुमार, राम प्रताप ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, मनोज साहू, ललिता ¨सह, रामनरेश आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines