Breaking Posts

Top Post Ad

UPPSC: अब पीसीएस में 100 अंकों का साक्षात्कार और मेंस में अब केवल एक ऑप्शनल विषय: नई व्यवस्था 2018 से लागू होगी

इलाहाबाद1उप्र लोक सेवा आयोग पीसीएस परीक्षा में कई अहम बदलाव करने जा रहा है। यह सभी बदलाव
अगले वर्ष 2018 से लागू होंगे। इसमें साक्षात्कार के अंकों में कमी, इसकी नोटिस भेजने के दिनों को घटाया जाना तथा मुख्य परीक्षा में आप्शनल विषय भी दो से एक करने का निर्णय हुआ है।
आवेदन से लेकर परीक्षा के पैटर्न को यूपीएससी की तर्ज पर तैयार किया गया है, साथ ही आयोग ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए तकनीकी युग के मद्देनजर भी कई बदलाव किए हैं। 1आयोग सचिव जगदीश ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि अभ्यर्थियों को होने वाली तमाम तरह की दिक्कतों के मद्देनजर आयोग ने अपने स्तर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बताया कि 2018 में पीसीएस परीक्षा के साक्षात्कार 200 अंकों का नहीं, बल्कि केवल 100 अंक का होगा। 1मुख्य परीक्षा में अभी तक दो ऑप्शनल विषय अनिवार्य होते थे इसमें बदलाव करते हुए अब एक ऑप्शनल विषय कर दिया गया है। यही नहीं साक्षात्कार के लिए 1985 से अब तक अभ्यर्थी को 21 दिन पहले नोटिस के जरिए जानकारी दी जा रही थी इसमें बदलाव करते हुए 15 दिन का ही समय रखा गया है। साथ ही परीक्षा में आवेदन के लिए ऑनलाइन 21 दिन तथा ऑफलाइन विधि से 28 दिनों की अवधि निर्धारित की गयी है। 1बताया कि पीसीएस परीक्षा के अधिकांश तरीके संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की तर्ज पर निर्धारित किए गए हैं। आधुनिक युग तकनीकी पर आधारित हो गया है इसलिए परीक्षार्थियों की सहूलियत और आयोग पर भी पड़ने वाले बोझ को कम करते हुए अहम निर्णय हुए हैं। इसी तरह से परीक्षा को पारदर्शी बनाने के और भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook